Khabarwala 24 News Hapur: Hapur फतेगढ़ से मेरठ को जाते हुए राजपूत रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर सरदार हरमिंदर सिंह संधू ने गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में नतमस्तक होकर गुरु साहिब जी का आर्शीवाद प्राप्त कर सरबत के भले की, ओर देश की सेना की सुख समृद्धि के लिए अरदास की।
सम्मानित किया
उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने समूह स्टाफ के साथ मिलकर ब्रिगेडियर हरमिंदर सिंह संधू को एक शाल, श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर की एक फोटो, और सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी की तरफ से सिख इतिहास की कुछ पुस्तके और एक पगड़ी दस्तार भेंट कर उनको सम्मानित किया।
शहीद सरदार राजपाल सिंह के बलिदान के बारे में दी जानकारी (Hapur)
ब्रिगेडियर हरमिंदर सिंह संधू को सरदार बृजपाल सिंह ने बताया कि उनके चाचा शहीद सरदार राजपाल सिंह जी 15 पंजाब पटियाला 1 में थे। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए 1971 भारत पाक युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।