Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर रविवार दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर को एक ऑटो कुचेसर रोड चौपला की ओर से आ रहा था। जैसे ही वह कुचेसर चौपला के पास पहुंचा, डिवाइडर साफ कर रहे कर्मचारियों के साथ चल रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ऑटो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाबूगढ़ में भर्ती कराया। घायलों की पहचान हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नान निवासी सुभाष, हसनपुर (जनपद सहारनपुर) निवासी संजय, शाहदरा (दिल्ली) निवासी आशा, और ब्रहमपुरी (मेरठ) निवासी पूजा देवी के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने जांच की शुरू
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर की सफाई के कार्य में लगी थी।थाना प्रभारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


