Hapur Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ में पिलखुवा थाना क्षेत्र में धौलाना कट के पास पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दब गए। हादसा होते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कराया। इस हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नई चुंगी हापुड़ निवासी इंतजार के ट्रैक्टर ट्राली में हापुड़ से पशुओं का चारा लेकर दिल्ली गौशाला जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अमरपुर इमटौरी निवासी कृष्णा, अरविंद सवार थे। वहीं बाइक पर लखनऊ निवासी पवन अपनी पत्नी संगीता और पिलखुवा निवासी एक अन्य महिला के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। धौलाना कट के पास पहुंचने बाइक सवार अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गए। जिसमें संगीता समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि घायल अरविंद को गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।