Khabarwala 24 News Hapur : Hapur बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध और उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को होने वाले पैदल मार्च और 11 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए शनिवार को व्यापारियों ने अपील की। उन्होंने इस पैदल मार्च को सफल बनाने का भी आह्वान किया है।
क्या है मामला (Hapur)
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में तथा उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर 12 अगस्त सोमवार को पैदल मार्च का आह्वान संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार रात श्री सनातन धर्म में बैठक कर लिया है। प्रस्तावित पैदल मार्च तथा सुबह 11 बजे तक दुकान बंद रखने के लिए निर्णय का पूर्ण समर्थन करने के लिए श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज तथा सरार्फा एसोसिएशन स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों ने बाजार में घूम कर व्यापारियों से अपील की। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं की खुलेआम हत्या की जा रही। उनकी दुकान-मकानों को फूंका जा रहा है। महिला व युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा। लेकिन हमारे देश का कोई भी इस प्रकरण में कुछ नहीं बोल रहा है। केंद्र की सरकार भी चुप बैठी है। जबकि पूरे विश्व में भारत ही हिन्दुओं का देश है। बांग्लादेश के हिन्दुओं को भारत लाया जाए।