Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यापारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उसके पांच लाख रुपये वापस दिए थे। बाबूगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यशैली पर संयुक्त हापुड़ व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र मेें पुराने हाईवे पर केंद्रीय विद्यालय के पास मंगलवार की रात को बाइक सवार शीतल पेय व्यापारी हापुड़ निवासी अमित गोयल सड़क हादसे में घायल हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटनास्थल स्थल पर पुलिस को पांच लाख रुपये से भरा एक थैला मिला। पुलिस ने घायल के परिजन को सूचना देकर बुलवाया और पांच लाख रुपये सौंप दिए थे।
संयुक्त व्यापार मंडल ने किया अभिनंदन (Hapur)
इस मामले की जानकारी मिलने पर संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वाले, महामंत्री व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, मनीष कंसल मक्खन, सोनू बंसल, सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जतिन गोयल बाबूगढ़ थाने पहुंचे और थाना प्रभारी विजय गुप्ता और उनकी टीम का अभिनंदन किया। ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि पुलिस की शानदार कार्यशैली के कारण व्यापारी की जान बच सकी और उसके पांच लाख रुपये वापस मिल गए।
व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि बाबूगढ़ पुलिस की ीईमानदारी से पीड़ित व्यापारी की जान के साथ साथ माल की भी सुरक्षा हुई। यह वाकई काबिले तारीफ है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा कि पुलिस सदैव लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है और आगे भी रहेगी।