Khabarwala24 News Hapur : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में व्यापारियों का उत्थान हुआ है। व्यापारियों को सुरक्षा, बिना गारंटी लोन, लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई में कई योजनाएं संचलित की है। अब यहीं व्यापारी वर्ग आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की रीढ़ को मजबूत बनाने का काम करेंगा।
शारदा यहां शुक्रवार को लघु उद्योग भारती हापुड़ के अध्यक्ष नीरज गुप्ता की मेरठ रोड स्थित फैक्ट्ररी पर व्यापारियों को सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता से झूठे वादे कर 70 साल देश पर राज किया। किसान, मजदूर, महिला, व्यापारी समेत हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया। यहीं कारण था कि देश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका। अब कांग्रेस ने सपा, शिवसेना, आप आदि दलों को शामिल कर ठगबंधन बनाया है। लेकिन देश की जनता इनकी कथनी और करनी को जानती है, इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में यहीं जनता ठगबंधन का सूपड़ा साफ करने का काम करेंगी। उन्होंने उद्यमियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
उद्यमियों ने रखी समस्या
उद्यमी नीरज गुप्ता व राजेन्द्र गुप्ता ने विनीत शारदा के समक्ष बिजली संबंधित समस्याओं को रखा। इसपर विनीत शारदा ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी चैत्रा वी को फोन कर हापुड़ डिवीजन के अफसरों को उद्यमियों की समस्या का समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन देने, लाइन लॉस को कम करने, जर्जर लाइन व खंभों को बदलवाने के लिए कहा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर नीरज गुप्ता, दीपक अग्रवाल, विनोद गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, संजय गोयल, सुनील वर्मा, नरेन्द्र गर्ग, राहुल गर्ग, राहुल शर्मा, कपिल अरोड़ा, राजीव जुनेजा, प्रदीप तनेजा आदि शामिल रहे।
लघु भारती ने धीरखेड़ा और एचपीडीए से संबंधित शिकायतों का सौंपा ज्ञापन:
लघु उद्योग भारती हापुड़ ने विनीत शारदा को धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को हापुड़ में शामिल कराने, एचपीडीए के मास्टर प्लान-2031 में धीरखेड़ा को औद्योगिक क्षेत्र में दर्शाने, प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास न करने आदि की समस्याओं को रखा। जिसपर विनीत शारदा ने उद्यमियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।