Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य कांवड़ यात्रा के लिए होने वाले रूट डायवर्जन को लेकर एसपी ज्ञानेंजय सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों को न हो दिक्कत (Hapur)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों व संजय अग्रवाल ने बताया कि पवित्र सावन माह 22 जौलाई से प्रारम्भ हो रहा है तथा मुख्य जलाभिषेक दो अगस्त को होगा। पुलिस व प्रशासन द्वारा कांवरियों का जलाभिषेक सुरक्षित एवं सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई है। इस संबंध में उनका अनुरोध है कि जलाभिषेक भी सुरक्षित एवं सुगमता से हो और व्यापार एवं उद्योग भी बन्द न हो, जिससे सरकार की राजस्व की हानि भी ना हो ।
रुट डायवर्जन को लेकर दिया सुझाव
व्यापारियों ने सुझाव देते हुए बताया कि प्रत्येक सोमवार को ब्रजघाट से केवल अमरोहा जनपद के कांवड़िए ही जल लेने आते हैं, इसलिए सावन माह के प्रत्येक शनिवार को रात दस बजे से सोमवार रात्रि आठ बजे तक ही केवल हापुड़ से ही रूट डायवर्जन किया जाए, ना कि छिजारसी या पेरीफेरियल एक्सप्रेस वे से रूट डायवर्जन किया जाए। मुख्य जलाभिषेक दो अगस्त शुक्रवार से होना है, इसके लिये भारी वाहनों का रूट डायवर्जन 31 जुलाई से दो अगस्त तक केवल तीन दिन किया जाए। हल्के वाहन का रूट डायवर्जन कांवरियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए ही किया जाना चाहिए। यदि कांवरियों की संख्या ज्यादा है तो ही हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाए, अन्यथा न किया जाए।
उद्यमियों की गाड़ियों के जारी कराए जाएं पास (Hapur)
उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु खाद्य पदार्थों की छोटी-बड़ी किसी भी गाड़ी को न रोका जाये क्योंकि वस्तु खराब होने का भय रहता है। साथ ही जीएसटी लागू होने के कारण ई-वे बिल की टाईम लिमिट होती है। आवश्यक वस्तुओं की गाड़ियों के वाहन पास पूर्व की तरह बनवाए जाएं हापुड़ क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र धीरखेड़ा है। इस क्षेत्र के उद्यमियों की प्राइवेट गाड़ियों व माल वाहन के पास प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाये, ताकि औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित ना हो, साथ ही सरकार को राजस्व की हानि भी ना हो। जिन माल वाहक वाहनों पर स्थानीय हापुड़ शहर के बिल व बिल्टी है उनको हापुड़ के अन्दर आने की अनुमति प्रदान दी जाए। एसपी ने आश्वासन दिया कि पूर्व की तरह जो व्यवस्था होती है उसे ध्यान में रखा जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, तुषार गुप्ता, कपिल, शिवम तेल वाले, सोनू बंसल, बिट्टू, रवि किशन, इंदर कौशिक, राकेश अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद थे।