Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जिला उद्योग और व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अतिक्रमण, बिजली कटौती, बिजली कनेक्शन मिलने में आ रही दिक्कतों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया।
बिजली की समस्या उठाई (Hapur)
हापुड़ स्माॅल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने बिजली की समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि बार बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से फैक्ट्रियों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। भीषण गर्मी में तार पूरे दिन बदलने से दिक्कत हो रही है।
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा रविवार को तार बदलने जाने की जानकारी देते हुए बताया था कि दिल्ली रोड की आपूर्ति बंद रहेगी, लेकिन आपूर्ति सुचारू रही। जबकि बिजली न आने की सूचना पर कर्मचारी फैक्ट्री में नहीं आए , जिससे उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अतरपुरा चौपला से पक्का बाग तक नालों की सफाई कराने की मांग की गई।
पार्किंग व्यवस्था की मांग (Hapur)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले ने हापुड़ में पार्किंग व्यवस्था ना होने का मुद्दा उठाया और उचित समाधान की मांग की। उनके द्वारा वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज हापुड़ में दिए जाने की मांग भी उठाई गई ।
जीएसटी का मुद्दा उठाया (Hapur)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने जीएसटी विभाग द्वारा पुरानी बकाया वसूली करने के लिए व्यापारियों की फर्मों के बैंक खाते फ्रिज करने की कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि इस तरह तो व्यापारी का पूरा व्यापार चौपट हो जायेगा। ये आदेश वापिस लिया जाए। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनीष नीटू द्वारा भी जिले के विकास संबंधी कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया।

एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र की समस्या उठाई (Hapur)
एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र धौलाना के उद्यमियों ने जर्जर सड़क,बिजली आदि की समस्या उठाई। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संचालन उपायुक्त उद्योग खुशबू ने की।
सड़क निर्माण पर आभार जताया (Hapur)
आज व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की बैठक के बाद ततारपुर दिनेश धर्म कांटे के बराबर वाली रोड को जिला पंचायत के सहयोग से बनवाने पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनीष गर्ग (नीटू) व राजेन्द्र गुप्ता और व्यापारी नेता संजय गर्ग ने आभार व्यक्त किया
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर विजय अग्रवाल, अमन गुप्ता, संजय सिंहल, ललित छावनी वाले, मनीष गर्ग नीटू, संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, राजेंद्र पाइप वाले, जितेंद्र गोयल, दीपक बंसल, मनीष ट्रक वाले समेत अनेक व्यापारी और उद्यमी मौजूद थे।