Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Traffic Police यूपी के जनपद हापुड़ पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आए दिन कार्रवाई कर रही है। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि दो चलती गाड़ियों में रील बनाना और दरवाजों से बाहर लटक कर बैठना चार युवकों को भारी पड़ गया।
वीडियो वायरल होने पर हापुड़ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने वेगनार कार का 7000 रुपये और दूसरी शिफ्ट कार का 5000 रुपये का चालान किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Traffic Police)
बता दें कि कार सवार युवकों ने यह वीडियो दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर बनाई थी। दोनों कारों के पीछे के दरवाजे पर दोनों तरफ युवक बाहर लटक कर बैठे थे। दोनों कारों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने हाईवे पर स्टंट का रील बनाने पर दोनों कारों का चालान किया है।
जारी रहेगी पुलिस की कार्रवाई (Hapur Traffic Police)
सीओ यातायात वरुण मिश्रा का कहना है कि रील बनाने और जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने वालों पर यातायात पुलिस की पैनी निगाह है। उन्होंने बताया कि एेसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।