Khabarwala 24 News Hapur: Hapur परिवहन विभाग का वर्षों से टैक्स जमा न करने वालों की सूची अधिकारियों ने सार्वजनिक करते हुए कार्यालय में चस्पा कर दी है। इन वाहन स्वामियों पर विभाग का 35.13 लाख रुपये बकाया है। एक माह बाद बकाया जमा न करने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तहसील से आरसी जारी कराई जाएगी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनपद के लगभग दो हजार व्यवसायिक वाहन स्वामियों पर परिवहन विभाग का ढ़ाई करोड़ से अधिक बकाया है। इनमें से दस बकायादार ऐसे हैं, जिन पर अकेले ही 35.13 लाख बकाया है। नोटिस देने के बाद भी यह बकाया जमा नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की है। यदि यह वाहन सडक़ पर संचालित होते मिलते हैं तो फिर विभाग वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी करेगा और उनसे वसूली करने के लिए तहसील को आरसी जारी की जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)
एआरटीओ प्रशासन का कहना है कि चार कैब, तीन मोटर कैब और तीन बड़े वाहनों पर बकाया है। इन सभी को नोटिस भेजने के साथ ही सूची चस्पा कर दी गई है। विभाग इनके विरुद्ध आरसी भी जारी कराई जाएगी। उनका कहना है कि बकाएदार अपना बताया जल्द जमा कर दें, ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या का समाना न करना पड़े।