Khabarwala24 News Hapur (अमजद खान) : Hapur सिंभावली क्षेत्र में पिछले दिनों स्कूली बच्चों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई थी। इसके बाद सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ने स्कूलों वाहनों की जांच का अभियान चलाया।
वाहन सीज कर किए चालान
एआरटीआ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह, यात्री कर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय द्वारा स्कूली वाहनों का जांच अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आज 56 स्कूली वाहनों की चेकिंग चेकिंग की गई। इसमें कुछ वाहनों में सामान्य कमियां पाई गई।
उनके संचालकों को एक सप्ताह में कमी दूर करने का निर्देश दिया गया । एक स्कूली वैन की भौतिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब पाए जाने पर वह थाना सिंभावली में सीज किया गया अन्य सात वाहनों का चालान भी किया गया।
जारी रहेगा अभियान (Hapur)
एआरटीओ छवि सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मानकों के विपरीत चलने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।