Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ रोड पर थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात परिवहन विभाग कार्यालय के पास खुली पड़ी पुलिया में पंजाब से अलीगढ़ जा रहा एक ट्रक गिर गया। पुलिस ने करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद ट्रक में फंसे घायल चालक को गंभीर हालत में से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार नाबा पटियाला पंजाब निवासी प्रकट सिंह अपने ट्रक में प्याज लेकर पंजाब से अलीगढ़ जा रहे थे। जैसे ही वह शुक्रवार की रात को मेरठ रोड पर परिवहन विभाग कार्यालय के पास पहुंचे तो अचानक खुदी पड़ी पुलिया में ट्रक गिर गया। हादसे होते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। ट्रक चालक पुलिया के अंदर ट्रक में फंस गया। लोगों ने हादसे की सूचना थाना हापुड़ देहात पुलिस को दी।

चालक को अस्पताल में कराया भर्ती (Hapur)
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चालक को निकालने का प्रयास किया।पुलिस ने बड़ी क्रेन को मौके पर बुलवाया और किसी तरह करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक को घायल हालत में निकालवाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।



