Khabarwala 24 News Hapur : Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में तहसील चौपला पर बुधवार की रात को चावल लेकर एटा से मेरठ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक ट्रक एटा से चावल लेकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही वह तहसील चौपला पर पहुंचा तो किसी वाहन का बचाने के चक्कर में चालक ट्रक पर संतुलन नहीं बनाया पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। यह हादसा रात के समय हुआ, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। क्योंकि यह चौराहा शहर का अतिव्यस्तम चौराहा है। रात के समय ट्रैफिक न होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने बताया कि चालक और क्लीनर दोनों सुरक्षित है