khabarwala 24 News Hapur : Hapur डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों की एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के निर्देश पर जांच कराई गई तो दो पीआरवी पर तैनात एक चालक और एक कांस्टेबल गैरहाजिर मिले। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस कर्मियों में एसपी की इस कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शुक्रवार की रात को एसपी के आदेश पर डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक ने पीआरपी 3975 और 2988 को चैक किया तो उस पर कांस्टेबल भूपेंद्र और आरक्षी चालक कुशल पाल मौजूद नहीं मिले। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया । इस मामले की जांच पुुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा को सौंपी गई है।
धोखाधड़ी में पकड़े गए हैड कांस्टेबल के मामंले की जाए एएसपी करेंगे (Hapur)
जनपद में 112 डायल पर तैनात हैड कांस्टेबल अनिल कुमार व उसके साथियों द्वारा थाना वेबसिटी जनपद गाजियाबाद क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के साथ रुपये दोगुने करने के नाम पर ठगी की थी। गाजियाबाद जनपद के थाना वेबसिटी में हैडकांस्टेबल अनिल कुमार और उसेक साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसपी ने हैंडकांस्टेबल को निलंबित कर इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर को सौंपी है।
एसपी ने दी चेतावनी (Hapur)
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह ने जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को सचेत करते हुए कहा कि ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो अन्यथा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी विभागीय/दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।