Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में बीती 20 अगस्त को ईदगाह रोड पर पतंग उड़ाने के दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि दो युवकों ने मौके पर पहुंचे और एक महिला के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को ईगाह रोड पर कुछ बच्चों में पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया था। मामले इतना बढ़ गया कि था कि दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए और मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान दो युवकों ने एक महिला को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा था। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायर कर दिया था। पुलिस ने वायरल वीडियो पुलिस का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने मारपीट में शामिल रहे ईदगाह रोड पानी की टंकी निवासी अनु और शकील को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।