Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड बाईपास पर सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक की थार से कुचलकर हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त थार गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
हापुड़ नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय निवासी प्रभात त्यागी उर्फ बब्बू सोमवार दोपहर बाद कार में सवार होकर बुलंदशहर रोड पर जा रहे थे। जैसे ही वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड बाईपास स्थित गोल चक्कर के पास पहुंचने पर उनकी कार को पीछे से एक थार ने टक्कर मार दी। पेट्रोल पंप संचालक ने इसका विरोध किया तो थार सवार युवक विवाद करने लगे। आरोप है कि थार सवार पेंट्रोल पंप स्वामी के कार की पीछा करते रहे। बाईपास के बाद पेट्रोल पंप स्वामी ने कार रोककर नीचे उतरे तो थान सवार युवक ने प्रभात को कुचल दिया था और फरार हो गया।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित (Hapur)
मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से उन्हें नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत गंभीर देखते हुए नोएडा के एक अस्पताल के लिए रैफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतक के भाई ने थार सवारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
कौन है पकड़े गए आरोपी (Hapur)
हाफिजपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि रामपुर रोड अंडरपास के पास से पुलिस टीम ने थार सवार कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के अलीनगर रामपुर रोड निवासी मोहम्मद हमजा कुरैशी और मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर थार बरामद कर ली है।
डीएम, एसपी से मिले जनपद के पेट्रोल पंप स्वामी (Hapur)
जिला पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशएन के पदाधिकारी और सदस्य गुरुवार को डीएम और एसपी से मिले । पेट्रोल पंप संचालक की थार से कुचलकर हत्या करने की वारदात की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी पंप संचालक जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है । उन्होंने जल्द ही सही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को आश्वासन दिया कि सही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह, गिरीश चंद शर्मा, शिवकुमार शर्मा, आशुतोष गर्ग, अनुज शर्मा, पारितोष गर्ग, नितिन, विपिन, सचदेवा, पंकज, चंद्र मोहन भट्ट, नीरज गर्ग, सचिन शर्मा, विनोद चौहान, आदि पेट्रोल पंप संचालक मौजूद थे।