khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अज्ञात वाहन ने दों बाइक सवारों में मारी जोरदार टक्कर। इसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप सें घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। जहां युवक की उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार गांव सिमरौली निवासी शिवम(26) वर्षीय शाम को अपने बुआ के लडक़े रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर कपड़े खरीदने नगर में जा रहा था।जैसे ही दोनों बाईक सवार गढ़ रोड पर स्थित पहुँचे तो सीएचसी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक घायल हो गए। सडक़ दुर्घटना की पर पहुंची पुलिस घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
जहाँ शिवम की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक शिवम थाना बाबूगढ़ के पास मैकेनिक की दुकान करता था । वह पांच भाई बहन में दूसरे नंबर के और अविवाहिता था। उसकी मौत के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
इस सबंध में थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार का कहना है कि, अज्ञात वाहन ने दों बाईक सवारों में जोरदार टक्कर मार दी थीं। जिसमें एक युवक शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई है।वही परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।