Khabarwala 24 News Hapur : Hapur (अमजद खान) गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने दो अंतराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर होटलों और ढाबों के बाहर खड़ी होने वाले वाहनों के शीशे तोड़कर उनमें रखे माल पर हाथ साफ करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने 118000 रुपये, सोने-चांदी के जेवरात, दीवार घड़ी, मोबाइल फोन, हाथ घड़ी, आधार, पेनकार्ड, पिस्टल की खाली मैगजीन, पिट्ठू बैग, ट्राली बैग, एक कार, चाबी बरामद की गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ आशुतोष शिवम और थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शनिवार/रविवार की रात फुलड़ी नहर बंबे के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह लोग हापुड़ जनपद के साथ-साथ एनसीआर के होटल/ढाबों पर खड़ी गाडियों का शीशा तोड़कर चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं।
उत्तराखंड और हरियाणा में भी सक्रिय था गिरोह (Hapur )
इसके अलावा उत्तराखंड और हरियाणा राज्य में भी इसी प्रकार होटल एवं ढाबों पर खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़ गाड़ियों में रखे रुपये, सामान आदि वस्तुओं की चोरी करते है। चोरी में नेक्सान गाड़ी और स्कूटी का प्रयोग किया जाता था। पूछताछ में पता लगा है कि आरोपियों ने नेक्सान गाड़ी को नोएडा जनपद के थाना बादलपुर से चोरी किया था। जिसके बाद पुलिस ने जब आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने गाड़ी को वहीं छोड़ दिया और चाबी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इनके पास से चाबी को बरामद कर लिया है।
यह है गिरफ्तार किए गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जिला बुलंदशहर के थाना अगौता के गौरपुर कतौरी निवासी सुनील उर्फ नंदकिशोर और जिला बरेली के थाना बालादरी के मां वैष्णुपूराम निवासी नवदेश गुप्ता उर्फ टोटी है। दोनों शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं।
यह माल हुआ है बरामद (Hapur)
दोनों आरोपियों के पास से 118000 रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, छह दीवार घडी, छह पुराने मोबाईल, सात हाथ घडी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एक पिस्टल की खाली मैगजीन, पिठ्ठू बैंग एवं तीन ट्रोली बैग, अरटिका कार और नेक्सान कार की चाबी बरामद की है।