Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर मयूरी लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मयूरी बरामद की है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा निवासी कलवा ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका पुत्र साहिब नौ अगस्त की सुबह सात बजे मयूरी लेकर सब्जी मंडी के लिए गया था।वह रात को करीब नौ बजे तक घर वापस आ जाता है। लेकिन उस दिन वह रात 11 बजे तक घर नहीं लौटा। उसके मिलने के संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की तो वह ट्याला बाईपास के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। पूछताछ करने पर पुत्र ने बताया कि दो लोगों ने उसे कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाया और मयूरी लेकर चले गए।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और इस गिरोह के दो सदस्यों को असौड़ा गऊशाला चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी मेरठ निवासी मोहम्मद जाहिद और वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी दे चुके हैं वारदात को अंजाम (Hapur)
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में भी एक मयूरी चालक के साथ वारदात को अंजाम दिया था। बुलंदशहर रोड से वह मयूरी में बैठते थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।