Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपदीय एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की महिलाओं से कुंडल और मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस और एसओजी टीम रामपुर रोड पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दो युवक गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, बाइक, लूटे गए तीन मोबाइल फोन और पांच कुंडल बरामद किए हैं।
कौन हैं पकड़े गए बदमाश (Hapur)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश अरबाज निवासी मोहम्मदपुर रुस्तमपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ व सारिक निवासी गोविंदपुरम थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर हैं।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं। जिनके खिलाफ लूट एवं गैगस्टर आदि के करीब एक दर्जन मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद के सिहानी थाना क्षेत्र में जी ब्लाक टी पाईंट के पास एक महिला से कुंडल छीने थे। थाना पिलखुवा क्षेत्र में बस अड्डा के पास से महिला के कुंडल छीने थे, मेरठ मेडिकल क्षेत्र के पुलिस एंकलेव के पास से एक महिला से कुंडल छीने थे। गढ़मुक्तेश्वर में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूटा था। पुलिस को बदमाशों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है।