Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने किराने की दुकान में चोरी करने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अप्रैल माह में मजीदपुर स्थित एक किराने की दुकान से हजारों रुपये की नगदी और मोबाइल फोन चोरी किया था।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
नगर के मोहल्ला मजीदपुरा ईदगाह रोड निवासी समीर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मजीदपुरा ईदगाह रोड निकट बर्फ खाने के पास किराने की दुकान है । 16 अप्रैल को वह अपनी दुकान में सोया हुआ था। रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा गल्ले में रखे तीस हजार रुपये और मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि किराना की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी चितौली रोड भट्टे के पास हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बर्फखाना ईदगाह रोड निवासी फैसल और शादाब को गिरफ्तार कर लिया।
यह किया बरामद (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दुकान से चोरी किए गए 30000 रुपये में से 2200 रुपये, मोबाइल फोन और चाकू बरामद किया है।