Khabarwala 24 News Hapur : गोवा में 26 अक्टूबर 2023 से आयोजित होने वाली 37वें नेशनल गेम्स के लिए हापुड़ जिले के दो तैराकों का चयन किया गया है।
उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के एसोसिएट जॉइंट सेक्रेटरी रामानंद राय ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश से कुल 14 तैराकों का चयन किया गया है । जिसमें से हापुड़ के दो तैराक रिया वर्मा एवं विशाल राज तोमर का नाम शामिल है ।रिया वर्मा जहां विगत कई वर्षों से जिले का नाम रोशन कर रही हैं ,वहीं पिलखुआ के विशाल राज तोमर पिछले दो सालों से राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आतुर है ।
इन्होंने दी शुभकामनाएं
इन खिलाड़ियों के चयन पर हापुड़ जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद प्रकाश ,पूर्व खेल अधिकारी रमेश चंद पाल ,राजीव वर्मा ,प्रमोद यादव, सुबोध यादव, योगेंद्र त्यागी, बनर्जी भारती आदि खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है।