Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सदर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस बरामद किए गए हैं।
क्या कहते हैं एसएचओ (Hapur)
एसएचओ सदर रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध लोगों की तलाश में गश्त पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश ईदगाह रोड पर गंदे नाले पर बने नलकूप के कमरे के पास बैठे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
ये हैं पकड़े गए बदमाश
पकड़े गए आरोपी मूल रूप से ग्राम राधना इनायतपुर थाना किठौर जनपद मेरठ व हाल निवासी करीमपुरा हापुड़ निवासी कादिर और ग्राम ललियाना जनपद मेरठ निवासी परवेज है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
एसएचओ ने बताया कि आरोपी परवेज पर मेरठ और हापुड़ जनपद के विभिन्न थानों में गैंगस्टर, गौवध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में 11 मुकदमें और कादिर पर हत्या के प्रयास समेत चार मुकदमें दर्ज हैं। दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। दोनों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।