Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की स्वाट टीम और थाना हापुड़ देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी और हापुड़ देहात थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान को सूचना मिली की किठोर रोड पर असौड़ा की ओर जाने वाले रास्ते से कुछ शराब तस्करी शराब लेकर जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दो लाख रुपये की 19 पेटी अवैध शराब, शराब पैक करने की ब्रांडेड कंपनी की बोतल /पव्वे के ढक्कन, सील मार्क व स्टीकर आदि बरामद किया है।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी साबुन गोदाम के पास बागपत रोड थाना टीपी नगर निवासी योगेश व गोपला रोड गली नंबर दो रिठानी थाना परतापुर निवासी दिनेश हैं।
ब्रांडेड कंपनी की बोतलें में भरते थे सस्ती शराब (Hapur)
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य चड़ीगढ़ से सस्ती शराब लेते थे। कबाड़ियों से ब्रांडेड शराब कंपनी की बोतल, पव्वे आदि लेकर उसमें सस्ती शराब को रिफलिंग कर देते थे। उन्होंने बताया कि व शराब तस्करी करने के लिए बसों का इस्तेमाल करते हैं। बस में सवार होने पर किसी को शक नहीं होता था और बीच बीच में बस बदल लेते थे। बड़े-बड़े ट्रैवल बैग व खाली कट्टो में पैक करके जहां से मांग आती थी वहीं, शराब को ले जाते थे। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का नेटवर्क बिहार तक से जुड़े हैं। वहां शराब बंदी होने के कारण गिरोह के सदस्य बिहार में भी अवैध शराब की सप्लाई तक आर्थिक लाभ कमाते थे।

