Saturday, October 19, 2024

Hapur एटीएम कार्ड स्लॉट पर फेवीक्विक लगाकर उड़ा लेते थे लाखों रुपये, दो शातिर ठग गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साइबर ठगों के अन्तर्राज्यीय गैंग गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी फेवीक्विक एटीएम कार्ड स्लॉट में लगाकर लाखों रुपये उड़ा लेते थे। एटीएम बूथ के अन्दर फर्जी हेल्पलाइन नम्बर लिखकर भोले-भाले लोगों से धोखाधडी कर ठगी करते थे।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि साइबर थाना पुलिस ने पिलखुवा पुल के नीचे पिलर नम्बर 981 से दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्यों ने कुछ माह पूर्व बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर जट्ट निवासी आदेश के खाते से करीब एक लाख रुपये उड़ा लिए थे। पकड़े गए आरोपी ग्राम रहरवा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड का मूल निवासी प्रशान्त उर्फ पुच्ची व ग्राम बारीपुर भमरूआ थाना गढी जनपद संभल हाल पता छोटपुर कालोनी

एसएस पब्लिक स्कूल के पास सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर निवासी फैजान हुसैन हैं।

वारदात को एेसे देते थे अंजाम (Hapur)

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग भोले-भाले लोगों से एटीएम बूथ के अन्दर हेल्पलाइन नम्बर लिखकर, एटीएम मशीन के एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवी क्विक लगा देते हैं जैसे ही एटीएम बूथ में पीडित व्यक्ति पैसे निकालने के लिये एटीएम कार्ड लगाकर पैसे निकालने के लिये गोपनीय पिन डालता था।

एटीएम बूथ में पहले से ही वह लोग पीड़ित व्यक्ति के पीछे खड़े होकर गोपनीय पिन देख लेते थे। फिर जैसे ही पीडित व्यक्ति एटीएम कार्ड मशीन से बाहर निकालने की कोशिश करता तो फेवी क्विक की वजह से कार्ड फंस जाता था।

फर्जी हेल्प लाइन नंबर आने पर एेसे करते थे ठगी (Hapur)

पुलिस ने बताया कि पीडित व्यक्ति परेशान होकर एटीएम मशीन के ऊपर लिखे हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर पर काल करता है जोकि उनके द्वारा ही मार्कर से कागज पर लिखकर चिपकाया जाता है । उनके गिरोह का एक सदस्य एटीएम मशीन से थोडी दूरी पर खड़ा होता है जो हेल्पलाइन पर लिखे उक्त नम्बर को आपरेट करता है और पीडित व्यक्ति को यह कहकर विश्वास में ले लेता था कि एटीएम कार्ड टेक्नीकल कर्मचारी द्वारा निकाला जाएगा।

उसके बाद बैंक में बुलाकर एटीएम कार्ड दे दिया जाएगा। पीडित व्यक्ति के एटीएम बूथ से निकलते ही वह लोग एटीएम कार्ड को प्लास से बाहर निकालकर किसी अन्य एटीएम मशीन से उक्त एटीएम कार्ड से धनराशि निकाल लेते थे।

यह किया बरामद (Hapur)

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, रसीदें, नकदी, बैग, पर्स व अन्य उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!