Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद खान) : Hapur सिंभावली थाना पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार को बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सिंभावली थाना पुलिस के अनुसार इस समय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। सोमवार को पुलिस टीम खुड़लिया अंडरपास के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी एक कार में सवार दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपियों की कार को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने वाहन की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह लोगों से ठगी करने का काम करते हैं।
गिरफ्तार किए गए हैं यह आरोपी (Hapur)
पुलिस के अनुसार लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के नईम अहमद और उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के थाना कूड़ा के गांव सरवर खेड़ा के रहने वाले मोहम्मद उमर उर्फ सोनू हैं। दोनों के पास से पुलिस ने ठगी की घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को भी बरामद किया है। पुलिस कार के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।