Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना के जंगल में बाइक सवार दो युवकों की शनिवार को मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक आम के बाग में दवाई छिड़क कर वापस घर लौट रहे थे। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवसी इस्लाम अंसारी ने मेरठ जनपद के गांव अगवानपुर में स्थित आम का बाग ठेके पर लिया हुआ है। शुक्रवार को वह अपने बेटे हैदर, गांव निवासी मोहसीन व अन्य के साथ बाग में दवाई छिड़कने के लिए गए थे। शनिवार को सभी लोग अपने अपने वाहनों से सवार होकर घर लौट रहे थे। मोहसीन और हैदर एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची (Hapur)
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दो युवकों की मौत से परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर काल के गाल में समाए दो युवकों की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। शव को देख परिजन बार-बार विलाप कर रहे थे। मौके पर जमा ग्रामीण परिवार के लोगों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान कर रहे थे।