Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के देवनंदनी अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने बेटे के कष्टों को दूर करने की बात कहकर एक महिला को सम्मोहित कर कानों के कुंडल उड़ाकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला को होश आने पर वह सड़क पर ही गिरकर जोर जोर से रोने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार हापुड़ के भीमनगर निवासी नीतू किसी कार्य से बाजार से घर लौट रही थी,तभी देवनंदनी अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने महिला को उनके बेटे के कष्ट दूर करने की बात कहकर महिला को सम्मोहित कर कान से सोनें के कुंडल उतारकर कर फरार हो गए। महिला को होश आने पर वह बिलख बिलख कर रोने लगी और अपने कुंडल वापस दिलवाने की मांग की।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे।आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है।