Khabarwala 24 News Hapur: Hapur UnderPass मेरठ रोड पर मोदीनगर रोड पर बने अंडर पास में बुधवार की रात को बारिश के कारण जलभराव हो गया। एेसे में यहां से हजारों लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने रेलवे अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की।
क्या है पूरा मामला (Hapur UnderPass)
जानकारी के अनुसार मेरठ और मोदीनगर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनने के बाद मोदीनगर रेलवे फाटक पर अंडर पास का निर्माण कराया गया है। जबकि मेरठ फाटक पर अंडर पास का निर्माण नहीं हो सकता है। बुधवार को बारिश के कारण अंडर पास में पानी भर गया। गुरुवार सुबह लोग जब पहुंचे तो जलभराव मिला। एेसे में लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। रेलवे फाटक के बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई।
समस्या का करें समाधान (Hapur UnderPass)
लोगों का कहना है कि अंडरपास के कारण आवागमन में काफी दिक्कत हुई है। इस अंडर पास का आदर्शनगर कालोनी, पंचशील कालोनी, जसरूपनगर, गोयना, ग्राम दस्तोई, जोगीपुर, बदनौली आदि गांवों के लोग गुजरते हैं। उनका कहना है कि अभी तो बरसात सही तरीके से शुरू नहीं हुई है। आगामी दिनों में अधिक बरसात होगी एेसे में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से अंडर पास में जलभराव न हो इसकी व्यवस्था कराने की मांग की है।