Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अफसरों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। जनपद में 23 अगस्त से नौ परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जनपद को तीन जोन में बांटा गया गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी को बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी निगरानी में की सुरक्षा के बीच परीक्षा होगी।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 23,24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जनपद में नौ केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से तीन केंद्र पिलखुवा, पांच केंद्र हापुड़ और एक केंद्र हापुड़ देहात क्षेत्र में बनाया गया है। इनमें दो पाली होंगी। सुबह दस से दोपहर 12 बजे की पहली पाली और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक दूसरे पाली होगी। कुल 4104 परीक्षार्थी भाग परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं और परीक्षा केंद्रों से स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दे दिए हैं।
परीक्षा में केवल यह लेकर जाएं (Hapur)
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी के पहुंचने पर कक्ष में जाने से पहले बायोमेट्रिक किया जाएगा। इसके बाद कक्ष में पेपर देने पर टेबलेट से फोटो खीचेंगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी केवल पेन, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर आ सकता है। इसके अलावा किसी भी अन्य वस्तु को केंद्र में नहीं जाने दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था रहेगी बेहतर (Hapur)
यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर जनपद की यातायात व्यवस्ता सुचारू रहेगी। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ा। परीक्षार्थियों को लाने ले जाने के लिए परिवहन विभाग के अफसरों को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न आए इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
यहां बनेगी हेल्प डेस्क (Hapur)
यूपी पुलिस परीक्षा के अभ्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। हेल्प डेस्क से परीक्षार्थी समस्या का समाधान करा सकते हैं। अफसरों का कहना है कि परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।
जनपद में यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र (Hapur)
नगर के एसएसवी इंटर कालेज, एसएसके इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कालेज तगासराय, श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज को चयनित किया गया हैं।इसके अलावा पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, श्रीचंडी विद्यालय इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
केंद्र पर न ले जाएं ये वस्तु (Hapur)
कोई भी लिखित या मुद्रित सामग्री
कागज के टुकड़े, जयमिति उपकरण
प्लास्टिक पाउच,कैलकुलेटर
क्रेडिट या डेबिट कार्ड, कापियां
पैन ड्राइव, इरेजर, लाॅग टेबल, इलेक्ट्रोनिक पैन, मोबाइल फोन
चाबियां, कैमरा, किसी भी प्रकार की घड़ी
आभूषण, ईयर फोन, धूप का चश्मा यचा हैंड बैग