Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
परीक्षा में 3986 परीक्षार्थी लेंगे भाग (Hapur)
जनपद में रविवार को दो पालियों पर नौ परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की परीक्षा कड़ी निगरानी में शुरू हुई। जिसमें कुल 3986 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। पुलिस ने इस परीक्षा को लेकरसुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। परीक्षा शुरू होते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्र के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में भी पहुंचकर स्थिति के बारे में जानकारी ली। सीओ जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

पुलिस कर्मियों की संदिग्धों पर रही पैनी नजर (Hapur)
परीक्षा केंद्रों के आसपास संदिग्ध लोगों और वाहनों पर पुलिस की पैनी निगाह थी। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगाह रखी जा रहा ता। कंट्रोल में बैठे अधिकारी पल-पल की अपडेट लेते रहे। परीक्षाकेंद्रों पर करीब 150 पुलिस कर्मियों का पहरा लगाया गया है।
हेल्प डेस्क से दी परीक्षार्थियों को जानकारी (Hapur)
यूपीएससी परीक्षा में भाग लेने के लिए सड़क और रेलमार्ग से परीक्षार्थी शहर में पहुंचे थे। ऐसे में पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसलिए हापुड़ और पिलखुवा में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर हेल्प डेस्क बनाई गई थी। जहां से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की जानकारी दी जा रही थी।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक (Hapur)
जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच यूपीएससी की परीक्षा चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगाह रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों को सघन चैकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक
