Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय जनता पार्टी के सभासद आदित्य सूद और वाल्मीकि समाज के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। जिसमें अयोध्या स्थित हवाई अड्डे का नाम रामायण रचियता भगवान महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखे जाने का आभार व्यक्त किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पत्र में कहा गया कि वाल्मीकि समाज के लोग अत्यन्त गर्व की अनुभूति कर रहे हैं कि हमारे सनातन की एतिहासिक धरा जो प्रभु श्रीराम का पावन स्थल है और आस्था का प्रतीक है। उस अयोध्या धाम पर बने हवाई अड्डे का नाम रामायण रचियता भगवान महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। जिसके लिए समस्त वाल्मीकि समाज आपका हद्य से आभार व्यक्त कर रहे हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
पत्र में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित पार्चा, मोनू कांत, योगेश कुमार, रविंद्र जैनवाल, विशाल कुमार, शुद्ध प्रकाश लौहट, सावन कुमार, बब्लू, शेखर, सोनूकांत, दीपांशु, अमन, जुगल किशोर, सूरज आदि के हस्ताक्षर थे।
