Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में वट अमावस्या पर्व को लेकर ब्रजघाट गंगा नदी, खादर के कच्चे घाट और पूठ घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे का अनुमान है। पुलिस प्रशासन और नगर पालिका ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटा है।
खाद्य सामग्री, वस्त्र का करें दान (Hapur)
बताया गया कि अमावस्या की शुरुआत 5 जून की रात को सात बजकर 54 मिनट पर होगी और समापन 6 जून को शाम छह बजकर 7 मिनट पर होगा। गंगा में बृहस्पतिवार को सुबह से लेकर शाम तक स्नान किया जा सकता है। वट अमावस्या पर जरुरतमंदों को खाद्य सामाग्री और वस्त्र दान करने चाहिए।
वहीं वट अमावस्या पर गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्रजघाट में जाम से मुक्ति के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है। रुट डायवर्जन बुधवार की रात 11 बजे से लागू होगा। जिससे ब्रजघाट में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के झाम से न जूझना पड़े।
यह रहेंगा रूट डायवर्जन प्लान (Hapur)
– छिजारसी टोल प्लाजा दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर नरोरा, नवराला बहजोई डिबाई, चंदोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
– थाना हापुड देहात के सामने गाजियाबाद/ पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड़ देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलंदशहर नरोरा गवसला नहजोई डिवाई चन्दोसी में रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।
– ततारपुर चौराहा मेरठ खरखौदा/ततारपुर बौराहा से मुरादाबाद /अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड़ नाईपास सोना पेट्रोल पम्प के सामने से गुलावटी होते हुए जनपद बुलंदशहर नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा को जाएंगे।
– स्याना चौपला मेरठ /गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा/सम्मज जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से करना स्याना होते हुए जनपद बुलंदशहर नरोत / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा/संभल को जाएंगे।