Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के बीस हजार रुपये के फरार सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पुलिस को करीब एक वर्ष से तलाश थी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपी ग्राम टांडा थाना छपरौली जनपद बागपत निवासी सत्यवीर को पुलिस ने जनपद बागपत के छपरौली बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है। एसपी हापुड़ ने पकड़े गए आरोपी पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस (Hapur)
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के तीन सदस्यों को पुलिस एक साल पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 63 किलोग्राम अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर आन्ध्र प्रदेश से अवैध गांजा को कार में छिपाकर लाता था और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता था। इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में हैं। पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके बारे में जांच की जा रही है।