Khabarwala 24 News Hapur: Hapur राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलती कार में युवक का एक ग्रुप स्टंट करना दिखाई दे रहा है। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने हाईवे पर जमकर बवाल काटा और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई। इस बीच वहां से गुजर रहे राहगीर ने युवकों के स्टंट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 12 हजार रुपये का चालान काट दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर एक कार सवार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें कार सवार खिड़की से निकलकर जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रहा है। बता दें कि आए दिन स्टंट करते युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, पुलिस भी एेसे युवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसके बाद भी ये मानने के लिए तैयार नहीं है और जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाने में लगे हुए हैं।
पुलिस ने काटा चालान (Hapur)
इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और कार का 12 हजार रुपये का चालान कर दिया। हापुड़ पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है एेसा कोई कृत्य न करें जिससे किसी को दिक्कत हो।