Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई । जिसमें दावा किया जा रहा था कि एक व्यक्ति रोटी बनाकर उस पर थूक रहा है। इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Viral Video )
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में एक होटल पर एक कारीगर थूककर रोटी बना रहा था। यहां पहुंचे कार सवार लोगों ने इसका वीडियो बनाया था। वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सिकंदरगेट चौकी प्रभारी सौरभ गंगवार जांच करने के लिए होटल पर पहुंचे थे।
उन्होंने होटल मालिक से पूछताछ की। पूूछताछ के दौरान आरोपी कारीगर के बारे में जानकारी मिल सकी। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी काम पर नहीं आ रहा था। चौकी प्रभारी ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Hapur Viral Video )
पुलिस ने आरोपी कारीगर मोहल्ला श्यामनगर फातिमा मस्जिद वाली गली, लिसाड़ी गेट जिला मेरठ निवासी समी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।