Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘वार्ड चलो अभियान’ के तहत आज वार्ड नंबर 26 में घर-घर संपर्क और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान में पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही, स्थानीय निवासियों को योगी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों, जैसे आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इन योजनाओं के लाभार्थियों को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सभासद आदित्य सूद, संयोजक चंद्र प्रकाश ठठेरे रहे।
स्वच्छता अभियान चलाया (Hapur)
इसी क्रम में आवास विकास स्थित शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की सफाई में योगदान दिया और मंदिर के पुजारी को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान और सम्मान समारोह ने सामाजिक एकता और सेवा भाव को प्रदर्शित किया।

यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, भाजपा के पूर्व महामंत्री प्रमोद जिंदल, अमित कुमार शर्मा, प्रवीण शर्मा, सचिन सिरोही, मोहित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।



