Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बाजी मारने वाली हापुड़ शहर की भांजी भाजपा नेता मनोज कर्णवाल की भांजी अनुष्का कर्णवाल का यहां जोरदार स्वागत किया गया। राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षा विद, चिकित्सक समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अनुष्का को फूलमाला, प्रतीक चिंह देकर जोरदार स्वागत किया।
435 वां स्थान प्राप्त किया (Hapur)
भाजपा नेता मनोज कर्णवाल ने बताया कि उनके जीजा नूरपुर निवासी नरेश कर्णवाल और बहन शालिनी कर्णवाल की पुत्री अनुष्का कर्णवाल ने यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 435 वां स्थान प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। अनुष्का कर्णवाल ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट सेंट मैरी धामपुर से टाॅप किया। ग्रेजुएशन लेडी श्रीराम कालेज दिल्ली से किया तथा दिल्ली से ही यूपीएससी की कोचिंग की।
क्या बोली अनुष्का कर्णवाल (Hapur)
अनुष्का कर्णवाल ने कहा कि उन्हें हमेशा माता पिता और अन्य परिजन से पढ़ाई में सहयोग मिला। जिस कारण आज वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकी है। उन्होंने कहा कि कभी किसी ने उन्हें जोर नहीं दिया कि पहली बार में ही परीक्षा पास की जाए, लेकिन कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग पहली बार में ही उन्होंने परीक्षा पास कर ली। अनुष्का ने कहा कि जो भी काम करें दिल और लगन से करें। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि पढ़ाई में ध्यान लगाएं और अपने लक्ष्य को पूरा करें।
स्वागत करते वालों में यह रहे मौजूद (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पालिकाध्यक्ष पति श्रीपाल सिंह, डा.मंजुला शर्मा, अनिल टीटू, संजय कृपाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सास्वती, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर, बिजेंद्र लोहे वाले, ललित छावनी वाले, अशोक बबली, कुणाल चौधरी, राजीव अग्रवाल, डा.संजीव वशिष्ठ, भगत सिंह, विवेक पटेल वाले, सभासद बिजेश कुमार बिरजू, सभासद आदित्य सूद, विशाल एडवोकेट, अनिल वाजपेयी, डा.विपिन गुप्ता, डा.विक्रांत, पायल गुप्ता, वेद अरोड़ा अधिवक्ता, सरदार कर्म सिंह, रवि मोहन गर्ग, रिंकू सरदार, शिवम कर्णवाल, ऋषभ कर्णवाल, डा.अशोक ग्रोवर, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल एसएम, प्रमोद जिंदल, रमेश चंद्र एडवोकेट, रतन लाल राही, रणजीत सिंह, विनीत दीवान आदि मौजूद थे।