Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आरोग्य सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं उनके शिष्य डॉ पराग ने शर्मा मेरठ मेडिकल कॉलेज की भूतपूर्व प्रधानाचार्या पद्मश्री डॉ ऊषा शर्मा जोरदार स्वागत किया।
अस्पताल का किया भ्रमण (Hapur)
रविवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज की भूतपूर्व प्रधानाचार्या पद्मश्री डॉ ऊषा शर्मा ने आरोग्य सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहुंची। जहां हाॅस्पिटल के चेयरमैन एवं उनके शिष्य डॉ पराग शर्मा से भेंट की तथा अस्पताल का भ्रमण किया। डॉ पराग शर्मा के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र मैं किए गए उत्कृष्ट कार्यो एवं आरोग्य अस्पताल की अत्यंत सराहना की एवं शुभकामनाय दी।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर मेरठ मेडिकल कॉलेज स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कीर्ति दुबे , डॉ भारती माहेश्वरी , डॉ विपिन गुप्ता ,डॉ आनंद प्रकाश, डॉ मीनू सैनी , अनुराग शर्मा , अतुल शर्मा , गिरीश शर्मा आदि मौजूद थे।