Thursday, March 20, 2025

Hapur सांड की छत पर चढ़ाई से मोहल्ले में मची अफरा-तफरी, लोगों ने बचाई जान, देखिए वायरल वीडियो…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में मंगलवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली। जहाँ एक खाली पड़े गोदाम की छत पर अचानक एक सांड चढ़ गया। इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जैसे ही आस पास के लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की। तो वह आक्रामक हो गया और हमले करने लगा। डरे-सहमे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाले मनोज नें बताया कि पास में बने गोदाम का दरवाजा मंगलवार को खुला था। इसी दौरान एक आवारा सांड गोदाम के अंदर घुस आया और सीढ़ियों के रास्ते छत तक पहुंच गया। जब घरवालों ने छत पर सांड जाता देखा तो उनके होश उड़ गए।उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन सांड गुस्से में आकर हमला करने लगा।घबराकर परिवार सहित मोहल्ले के लोग छत से नीचे भागे और खुद को बचाया । इसके बाद आसपास के लोगों ने भी सांड को नीचे उतारने की कोशिश की।हालांकि, इस दौरान वह और ज्यादा आक्रामक हो गया।

छत पर पहुंचा सांड(Hapur)

डर के मारे कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। घंटों तक छत पर सांड का आतंक जारी रहा।जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। टीम के कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को किसी तरह नगर पालिका कर्मियों ने छत पर चारा डालकर और लाठी-डंडों की मदद से सांड को नीचे लाने की कोशिश की। समाजसेवी विक्की शर्मा के द्वारा हाइड्रा मशीन बुलाकर सांड को नीचे उतरवाया। उनका रीतिक त्यागी, राजा, अनुज कुमार, संजय त्यागी, राहुल शर्मा आदि के सहयोग से उतारा गया।

इलाके में बढ़ रहा जानवरों का आतंक (Hapur)

मोहल्ले निवासियों का कहना हैं कि नगर पालिका क्षेत्र में छुट्टा जानवरों ने इस तरह की परेशानी खड़ी की हैं।इससे पहले भी कई बार आवारा पशु लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले और आसपास के इलाकों में आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये न सिर्फ लोगों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

add
add

Hapur सांड की छत पर चढ़ाई से मोहल्ले में मची अफरा-तफरी, लोगों ने बचाई जान, देखिए वायरल वीडियो...

add
add

Hapur सांड की छत पर चढ़ाई से मोहल्ले में मची अफरा-तफरी, लोगों ने बचाई जान, देखिए वायरल वीडियो...

add
add
Hapur
Hapur

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles