Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद हापुड़ में जल्द नया औद्योगिक हब बनेगा। बता दें कि पिछले साल आयोजित इंवेस्टर्स समिट में आए प्रस्ताव धरातल पर आने शुरू हो गए हैं। लखनऊ में 19 फरवरी को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले जनपद में 11268 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 136 इकाईयां यहां स्थापित होंगी, जिनके माध्यम से 44 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
धरातल पर उतरने लगे प्रस्ताव (Hapur)
पिछले वर्ष फरवरी में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हापुड़ जनपद को करीब 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया ता। उस समय यह लक्ष्य काफी भारी भरकम लग रहा था, लेकिन अब यह धरालत पर उतरना शुरू हो गया है। हापुड़ में कई निजी औद्यागिक क्षेत्रों को विकसित किया जा चुका है और कई को विकसित करने की तैयारी है।
तीन माह में निवेशकों ने दिखाई रूचि (Hapur)
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर अधिकारियों ने उद्यमियों से वार्ता कर अटके हुए प्रस्तावों को बढ़ावा देने के साथ साथ सुविधा मुहैया कराने की बात कही थी। जनपद में पिलखुवा, हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के निवेशकों ने उद्योगों को स्थापित करने में रुचि दिखाई है। कई बड़ी कंपनियों की ओर से यहां प्रस्ताव आए हैं। इनमें मुख्य रूप से मून बैवरेज लिमिटेड ने करीब 600 करोड़ के प्रस्ताव दिए हैं। इसके अलावा 84 एेसी बड़ी कंपनियां हैं, जिनके प्रस्ताव दस करोड़ से ऊपर के हैं। इनके द्वारा स्थान चिहिंत किए जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शैलेंद्र सिंह का कहना है कि जिस तरह निवेशकों द्वारा यहां की जमीन में रुचि दिखाई गई है। जल्द ही अधिकतर उद्योग धरातल पर होंगे। उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आगामी दिनों में हापुड़ एक बडा औद्योगिक हब होगा। निवेश के बाद जनपद में बड़े स्तर पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इनमें प्लास्टिक, फर्नीचर, फूड प्रोसेसिंग, प्राइवेट इंडस्ट्रीयल पार्क, फूल प्रोडेक्ट, ट्रांसफार्मर स्टेबलाइजर और इलेक्ट्रानिक प्रोडेक्ट, काॅटन काॅडिड फैब्रिक की इकाइयां शामिल हैं। एेसे में यहां रोजगार की भी प्रबल संभावनाएं होंगी। अधिकारियों की मने तो इन इकाइयों की स्थापना के बाद जनपद में करीब 44 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
दस करोड़ से ज्यादा निवेश करने वाली कंपनियां
मून बैवरेज फूड प्रोडेक्टस,लोगी इंटरनेशनल वेयर हाउस, लीना आॅर्गेनिक, यूरिका बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआरएस फूड्स लिमिटेड, रोलेक्ट होम एंप्लाइंसिस, नीलम हाईड्रोलिक, सर्वाेकाॅन सिस्टम लिमिटेड, विराज आॅटोलिंक प्राइवेट लिमिटेड, रुद्रा रियल स्टेट, ग्रीन स्पेस वेयर हाउंसिंग, न्यू हापुड़ इंडस्ट्रीयल प्लेस पार्क, राधा माधव इंडस्ट्री, काव्या एक्सपर्ट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, भारत इंडस्ट्रीज, इंडो वल्र्ड स्पेस, शिव शंकर इंडस्ट्रीज आदि हैं।