Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अशोक कुमार) यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में विद्युत उपकरण/तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में 29 अगस्त को चौकीदार को कमरे में बंद कर तांबा चोरी किया था। इस मामले में पुलिस को बदमाशों की तलाश थी।
क्या है पूरा मामला(Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हिम्मतनगर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी पांच संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी विद्युत उपकरण/तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 29 अगस्त को गांव गालंद के पास निर्माधीन फैक्ट्री में धावा बोलकर गार्ड लल्लन चौरसिया को डरा धमकाकर कमरे में बंद कर दिया था और 100 किलो वाट ट्रांसफार्मर के अंदर का तांबा चोरी कर ले गए थे।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में उज्जवल गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ निवासी इरशाद इकबाल, मिलन पैलेस न्यू शानदार गार्डन रिहान गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी जानू उर्फ जान मोहम्मद, मोहल्ला गड्ढे वाली मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी मोहम्मद फुरकान, न्यू शानदार गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी शहजाद है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा जनपद हापुड़ एवं आसपास के जनपदों में विद्युत उपकरण/तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों के खिलाफ जनपद हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ व मुजफ्फरनगर में चोरी, विद्युत अधिनियम, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस दो चाकू, मोटर साइकिलबरामद की गई है।