Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई निवासी एक व्यक्ति के खाते से धोखाधड़ी कर उसके क्रेडिट कार्ड से 78799 रुपये निकाल लिए। जबकि उसने अपने क्रेडिट कार्ड से कोई लेनदेन नहीं किया। पीड़ित ने पड़ोसी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
थाना हापुड़ देहात के ग्राम सलाई निवासी नदीम ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका एक बैंक अकाउन्ट बुलंदशहर जनपद के गुलावठी स्थित एचडीएफसी में है । खाते से उसका मोबाइल नंबर लिंक है और इसी एकाउंट का उसके पास क्रेडिट कार्ड भी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के मोबाइल नंबर को उक्त बैंक व उसके क्रेडिट कार्ड से जोड़कर क्रेडिट का गलत व फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर 78,799 रूपये निकाल लिए।
बैंक से काॅल आने पर हो सकी जानकारी (Hapur)
पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बैक से काॅल आने पर उसे इसके बारे में जानकारी हुई। बैंक वालों ने क्रेडिट कार्ड से निकाली गई धनराशि 78799 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। जिसकी जानकारी होने पर वह तुरंत बैंक गया और जिस नंबर से उसके क्रेडिट कार्ड का गलत उपयोग किया गया उस पर फोन करने पर वह बंद मिला। जबकि बैंक द्वारा पीड़ित पर रूपये जमा करने का लगातार दबाव बनाया जाने लगा। पीड़ित ने बताया कि न तो उसने कोई मोबाइल नम्बर अपने बैंक अकाउन्ट में बदला और न ही कोई अपने क्रेडिट कार्ड व गलत नम्बर का प्रयोग कर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।
पड़ोसी पर लगाया आरोप
पीड़ित ने बताया कि उस मोबाइल नंबर पर दोबारा फोन किया तो पता चला कि वह नंबर उसके पड़ोस में रहने वाले नदीम पुत्र मुस्तफा का है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी नदीम ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा ही उसके क्रेडिट कार्ड का नम्बर बदलकर रूपये निकाले गए है।पीड़ित को आरोपी ने यह भी धमकी दी है कि वह उसे पांच हजार रुपये दे दें, उसका बैंक से सैटलमेन्ट करा देगा।
क्या कहती हैं पुलिस (Hapur)
साइबर थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।