Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला राजीव विहार में बृहस्पतिवार सुबह मथानी से करंट लगने से मायके में आई नव विवाहिता की मौत हो गई। परिजन ने पोस्टमार्टम न कराने की मांग को लेकर गढ़ रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव विहार निवासी त्रिवेद शर्मा अपने परिवार के साथ रहता है। 18 फरवरी को उसने पुत्री छवि की शादी थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी विक्रांत के साथ की थी। दो अक्टूबर को पुत्री ससुराल से मायके रहने आई थी।
गुरुवार सुबह मथानी से दूध चला रही थी। इस दौरान करंट लगने से वह झुलस गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में छवि को गढ़ रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम न कराने की मांग (Hapur)
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की सूचना पर परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए अस्पताल के कर्मचारियों से शव देने की बात की। इससे गुस्साए परिजन ने गढ़ रोड फ्लाई ओवर के पास जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजन को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।