Khabarwala 24 News Hapur : Hapur हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस के पास पहुंची एक कॉल ने हड़कंप मचवा दिया। क्योंकि एक महिला ने अपने पति की हत्या पुलिस को दी थी। इस सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची और मामले की जांच की तो पति-पत्नी के बीच महज मामूली विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार गांव महमूदपुर सोमवार की दोपहर गांव निवासी एक महिला ने डायल यूपी-112 पुलिस को अपने पति की हत्या करने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल के साथ हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार गांव पहुंच गए। इस दौरान पुलिस जांच में मामला पति व पत्नी के आपसी विवाद का निकला। पति के सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
पति का शराब का आदी, शांति भंग में हुआ चालान (Hapur)
जब पुलिस गांव में पहुंची तो जांच के दौरान पता लगा कि महिला का पति शराब पीने का आदी है।दंपति के बीच आए दिन इसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है।जांच के दौरान पुलिस को अन्य जानकारी भी मिली है।
क्या कहते है थाना प्रभारी (Hapur)
थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष कुमार ने बताया कि महिला की सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची थी। दंपति के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद महिला ने गलत सूचना दी थी। पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।