Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में हाईवे नौ के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि महिला की हत्या करने के बाद यहां सुनसान स्थान पर शव फेंका गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार हाईवे 9 पर बाईपास के नीचे कुछ लोगों ने एक सूटकेस पड़ा देखा। सूटकेस के बारे में जानकारी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने सूटकेस की जांच की तो उसमें कपड़ों के साथ मोहिला का शव मिला।
मृतका का नहीं हो सकी शिनाख्त (Hapur)
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है।