Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी ) Hapur आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ के इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी के नेतृत्व में “महिला सुरक्षा चुनौतियां एवं समाधान” विषय के अंतर्गत लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए स्वयं ही जागरूक होना चाहिए (Hapur)
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 30 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम की संयोजिका एवं संचालिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार के प्रयास के अतिरिक्त छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए स्वयं ही जागरूक होना चाहिए।
यह दी जानकारी (Hapur)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने महिला सुरक्षा पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखते हुए छात्राओं को जागरूक किया तथा दुर्व्यवहार के प्रतिआवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया। आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट सीखने, हेल्पलाइन नंबर रखने, तथा बचाव हेतु जरूरी उपकरण रखने की सलाह दी।
यह रही मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं प्रोफेसर जया, शर्मा,प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक, प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफ़ेसर करुणा गुप्ता डा.निशू यादव तथा डा. धनेश्वरी तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।
हिंदी भाषा पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित (Hapur)
हिंदी विभाग द्वारा हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन डा. नीशू यादव के नेतृत्व में कराया गयाl प्रोफेसर अमिता शर्मा तथा प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम बी सुभद्रा कुमारी चौहान ने (बी.कॉम की रोशनी, चाहत, खुशी, दीपा,अर्चना) द्वितीय स्थान टीम ए महादेवी वर्मा(राधिका,गुड़िया ,आशु,मोनिका ,ख़ुशी) एवं तृतीय स्थान टीम सी रानी लक्ष्मी बाई ( वंदना, तनुश्री ,संजना,ललिता)ने प्राप्त किया।