खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: शासन की विकास कार्यों की रैंकिंग में अपने जनपद हापुड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंडल का कोई भी जिला विकास कार्यों के मामले में टाप-10 की सूची में जगह नहीं बना पाया है। गौतमबुद्धनगर 67वें और गाजियाबाद 25वें नंबर पर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली योजनाओं को लेकर प्रत्येक माह प्रदेश के सभी जिलों को रैंकिंग शासन द्वारा दी जाती है। रैंकिंग को देखकर जिले में चल रहे विकास कार्य और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी मिलती है। दिसंबर माह के लिए हुई रैंकिंग के आधार पर हापुड़ जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
28 विभागों के कार्यक्रमों में सूचकांक निर्धारित किया जाता है
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि प्रदेश के विकास एजेंडा कार्यक्रम में सरकार द्वारा 28 विभागों के कार्यक्रमों में सूचकांक निर्धारित किया जाता है। प्रत्येक माह राज्य की प्रगति (औसत) के बराबर या उससे अधिक प्रगति होने पर ए ग्रेड, राज्य औसत से 80 प्रतिशत तक प्रगति वाले कार्यक्रमों पर बी ग्रेड, 60 प्रतिशत तक सी, 60 प्रतिशत से कम पर डी ग्रेड दिया जाता है। यदि कार्यक्रम में कोई लक्ष्य नहीं है तो उसे एन ग्रेड दिया जाता है। इस प्रकार ए ग्रेड प्राप्त करने पर कार्यक्रम वार तीन अंक, बी पर दो, सी पर एक और डी पर कोई अंक नहीं दिया जाता है। इसके तहत दिसंबर में हापुड़ जिले को 55 कार्यक्रमों में ए और 18 कार्यक्रम में एन ग्रेड मिला है। जिले में लागू 55 कार्यक्रमों में कुल 275 अंक प्राप्त किए गए, जो प्रतिशत में 100 रहा।
मंडल के जिलों की रैंकिंग
जिला ग्रेड-ए बी सी डी एन लागू कार्यक्रम नवंबर में रैंकिंग दिसंबर में रैंकिंग
हापुड़ 55 00 00 00 18 55 9वीं प्रथम
बुलंदशहर 59 01 00 00 13 60 पांचवीं 13वीं
गाजियाबाद 53 01 00 01 19 54 51वीं 25वीं
बागपत 54 01 00 01 17 56 32वीं 52वीं
मेरठ 52 01 00 01 19 54 24वीं 53वीं
गौतमबुद्धनगर 47 02 00 01 23 50 68वां 67वां