Khabarwala 24 News Hapur: Hapur स्वर्ग आश्रम रोड स्थित चोराखी [मोक्षधाम] की जर्जर टीनशेड़ों को बदलने का काम पूरा कर लिया गया है। अभी तक यहां पर जर्जर हालत में टीनशेड़ थे, जिस कारण बारिश के दिनों में चिता को जलाने में असुविधा होती थी।
पंजाबी सभा समिति ने निभाई अहम जिम्मेदारी (Hapur)
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि मोक्षधाम जहां पर मृत हुए व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है। वहां के टीनशेड़ों की हालत इतनी जर्जर अवस्था में थी कि यदि संस्कार के समय बरसात आ जाए तो चिता पूरी तरह से भीग जाती थी। जिससे बड़ी परेशानी हो जाती थी। पंजाबी सभा समिति द्वारा गली हुई टीनों को हटाकर नई टीनों को लगवा दिया गया है। साथ ही गले हुए पतनाले को भी बदलवा दिया गया है। मोक्षधाम पर बनी हुई दोनों क्यारियों को मालियों द्वारा कटिंग करवा दी गई है व पूरे मोक्षधाम की सफाई करके कूड़ा करकट ट्रॉली में भरकर बाहर फिकवा दिया गया है। भविष्य में भी पंजाबी सभा समिति समय-समय पर अन्य स्थानों पर सामाजिक कार्य करती रहेगी।