Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी) : Hapur आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में आई.क्यू.ए.सी समिति द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय “ए वॉक थ्रू द प्रोसेस फॉर सक्सेसफुल नैक सर्टिफिकेशन” रखा गया।
महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तारित किया (Hapur)
अतिथि वक्ता प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह पाल, प्राचार्य आर.के. कॉलेज शामली, ने अपने व्याख्यान में ‘नैक’ के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तारित किया। सभी क्राइटेरिया के उन तथ्यों पर विचार विमर्श किया जो महाविद्यालय के लिए अनिवार्य हैं। नैक एवं आई.क्यू.ए.सी. समिति से संबंधित सभी सदस्यों ने क्रमवार अपनी समस्याओं एवं शंकाओं को रखा जिसका प्रोफेसर सत्येंद्र पाल सिंह जी ने अत्यंत सहजता पूर्वक समाधान प्रस्तुत किया।
विचार विमर्श किया (Hapur)
प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक, डॉ. सर्वेश, प्रोफेसर संगीताअग्रवाल, प्रोफेसर मनीला रोहतगी, प्रोफेसर अमिता शर्मा, श्रीमती प्रियंका सोनकर, डॉ. रुचि त्यागी ने क्राइटेरिया एक से क्राइटेरिया सात के अंतर्गत विस्तार पूर्वक विचार- विमर्श किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रबंधतंत्र के सचिव अनिल कुमार गुप्ता एवं अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अत्यंत कुशलता पूर्वक कार्यशाला की अध्यक्षता की। कार्यशाला में महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।